TOP 50 GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS
TOP 50 GK QUESTIONS |
जो भी स्टूडेंट GK Questions हिन्दी में में पढ़ना चाहते है। ये सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले जैसे Railway, SSC, Bank, UPSC के लिए महत्वपूर्ण है। ये सभी GK प्रश्न और उत्तर अध्ययन के प्रमुख क्षेत्र पर केंद्रित है जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते है।
- 📕 . ' अष्टाध्यायी ' किसने लिखी ?
✅ - पाणिनि
📕 . बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?
✅ - टंगस्टन
📕 . तीसरी बौद्ध कौंसिल कब , कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ?
✅ - 250 BC में , पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में
📕 . ' निपिटक ' किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं ?
✅ - बौद्ध धर्म , पाली
📕 . भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है ?
✅ - दक्कन का पठार
📕 . गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है ?
✅ - कोंकण
📕 . अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैं ?
✅ - 324
📕 . 42 वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए
✅ - धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी
📕 . एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
✅ - सचिव , वित्त मंत्रालय
📕 . संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ?
✅ - 6 मास
📕 . ' मातुसंहार ' , ' कुमारसंभव ' , ' रघुवंशम ' किसकी रचनाएँ हैं ?
✅ - कालिदास
📕 . राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ?
✅ - संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
📕 . हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ?
Ans - धर्मवीर
📕 . उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ?
✅ - देशांतर रेखा
📕 . महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ?
✅ - 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा
📕 . भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ?
✅ - चावल
📕 . थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ?
✅ - 15 जनवरी
📕 . किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागुकी गयी ?
✅ - 73 वें
📕 . राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ?
✅ - उपराष्ट्रपति
📕 . किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ?
✅ - 80 , उत्तर प्रदेश
📕 . भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ ?
✅ - कुंडाग्राम ( वैशाली )
📕 . चौथी बौध कौंसिल कब , कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ?
✅ - 98AD , कुंडलवन ( कश्मीर ) , कनिष्क
📕 . पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ?
✅ - 23.5 डिग्री
📕 . वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
✅ - 21 %
📕 . वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
✅ - 0.03 %
📕 . ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?
✅ - 1.676 मी .
📕 . भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ?
✅ - सोनपुर ( बिहार )
📕 . 38 वीं पैरलल किन दो देशों को बाँटती है ?
✅ - उत्तर और दक्षिण कोरिया
📕 . अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैं ?
✅ - औरंगाबाद ( महाराष्ट्र )
📕 . महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे ?
✅ - पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें
📕 . भारत के कितने प्रतिशत भू - भाग पर वन हैं ?
✅ - 19 %
📕 . जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?
✅ - नैनीताल के पास ( उत्तराखंड )
📕 . विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है ?
✅ - ऑस्ट्रेलिया - 📕 . भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं ?
✅ - कच्छ के रण ( गुजरात ) में
📕 . मीन कैम्फ ( मेरा संघर्ष किसकीजीवनी है ?
✅ - अडोल्फ़ हिटलर
📕 . दास कैपिटल किसकी रचना है ?
✅ - कार्ल मार्स
📕 . महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था ?
✅ - 1025 इस्वी में
📕 . कौनसा अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है ?
✅ - काजीरंगा ( असम )
📕 . ' रिपब्लिक ' पुस्तक किसने लिखी ?
✅ - प्लेटोने
📕 . तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा ?
✅ - 1398 में
📕 . ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया ?
✅ - 1928 के एम्सटर्डम ( हॉलैंड ) ओलंपिक में
📕 . शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया ? - ✅ -सासाराम ( बिहार )
📕 . न्यूट्रान की खोज किसने की ?
✅ - जेम्स चेडविक ने
📕 . परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
✅ - भारी पानी और ग्रेफाइट का
📕 . साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है ?
✅ - राजस्थान
📕 . गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान ( पोलो ) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ ?
✅ - कुतुबुदीन ऐबक
📕 . ' गीत गोबिंद ' किसने लिखी ?
✅ - जयदेव
📕 .खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए ?
✅ - चंदेल
📕 . विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी ) ?
✅ - 1336 में हरिहर और बुक्काने
📕 . घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?
✅ - भरतपुर ( राजस्थान )
यह भी पढ़े :- TOP 100 GK QUESTIONS IN HINDI
Share to your friends
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt, please let me know
Emoji