Anekarthi shabd-(अनेकार्थी शब्द)
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
हिंदी में एक वाक्य , वाक्यांश अथवा अनेक शब्दों के लिए जो एक शब्द का प्रयोग होता है वह प्राय : संस्कृत से लिया जाता है ।
परिभाषा- “ अधिक से अधिक विचारों को अभिव्यक्त करने वाले शब्दों को समानार्थक शब्द या भाववाचक शब्द कहते है । "
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछें गए प्रश्न
- गिरा हुआ - पतित
- जो नियमानुकूल न हो - अनियमित
- जिस पर आक्रमण हो - आक्रान्त
- दूसरों की बातों में दखल देना - हस्तक्षेप
- जो देने योग्य है - देय
- जो कम खर्च करता हो - मितव्ययी
- जीवन देने वाली दवा - प्राणदा
- सख्यभाव मिश्रित अनुराग को कहा जाता - प्रणय
- जो मोक्ष चाहता हो - मुमुक्षु
- जिसे प्रमाण द्वारा सिद्ध न किया जा सके - अप्रमेय
- जिसकी आशा न की गई हो - अप्रत्याशित
- पृथ्वी के तीन ओर पानी वाला स्थान - प्रायद्वीप
- जिसके पास कुछ भी न हो - अकिंचन
- विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण - अभिभाषण
- आदि से अंत तक - आद्योपान्त
- गोद लिया हुआ पुत्र - दत्तक
- जो मापा न जा सके - अप्रमेय
- जो किए गए उपकारों को मानता हो - कृतज्ञ
- ईश्वर का कोई आकार नहीं होता है - निराकार
- शक्तिशाली , दयालु , शांत - धीर और योद्धा नायक - धीरोदात्त
- जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके - अप्रमेय
- वन में लगने वाली आग - दावाग्नि
- वह नायिका जो अपने पति के परदेश में होने के कारण दुःखी हो वह है - प्रोषितपतिका
- मोक्ष की कामना करने वाला - मुमुक्षु
- इंद्रियों को जीत लिया हो जिसने - जितेन्द्रिय
- वीर पुत्र को जन्म देने वाली - वीरप्रसू
- जिसका उपचार न हो सके - असाध्य
- जिसकी कोई उपमा न दी जा सके - अनुपम
- जीने की इच्छा - जिजीविषा
- जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके - अच्युत
- सफलता न मिलने पर दुखी होना - क्षोभ
- खाने की इच्छा - बुभुक्षा
- बिना पलक झपकाए - निर्निमेष
U.P. R.O/A.R.O. ( Pre ) Exam . 2017
अपने सहारे पर रहने वाले - स्वावलंबी
जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके - अप्रमेय
किसी पर विजय प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला - जिगीषु
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके - असूर्यम्पश्या
कुछ खास शर्तों पर किसी कार्य को करने का समझौता - संविदा
जिसकी पहले से कोई आशा न हो - अप्रत्याशित
राज्य द्वारा निकाला गया आधिकारिक आदेश - अध्यादेश
वह स्त्री जिसका पति परदेश ( विदेश ) गया हो - प्रोषितपतिका
पैर से सिर तक - आपादमस्तक
अनुचित बात के लिए आग्रह करने वाला - दुराग्रही
U.P.S.S.S.C.,U.D.C./L.D.C . Exam . , 2015
जहाँ लोगों का मिलन हो - सम्मेलन
सख्य भाव मिश्रित अनुराग को कहते हैं - प्रणय
जो कानून के विरुद्ध हो - निरुद्ध / अवैध
जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो - वीतरागी
कुसंगति के कारण चरित्र पर दोष लगाना - कलंक
जंगल में लगने वाली आग - दावानल
जो तत्काल सोचकर उत्तर दे सके - प्रत्युत्पन्नमति
एक ही समय में वर्तमान - समसामयिक
जिसका संबंध पृथ्वी से है - पार्थिव
U.P. S.S.S.C. Lower - Ill Exam . , 2016 U.P.S.S.S.C. विधानभवन रक्षक एवं वनरक्षक परीक्षा , 2016
जिसके हृदय में ममता नहीं है - निर्मम
आदि से अन्त तक - आद्योपान्त
विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण - अभिभाषण
जिसके पास कुछ भी न हो - अकिंचन
पृथ्वी की में तीन ओर पानी वाला स्थल - प्रायद्वीप
जिसकी आशा न की गई हो - अप्रत्याशित
U.P. T.E.T. ( 1-5 ) Exam . , 2016
जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके - अनिर्वचनीय
U.P.S.S .S.C . मलेरिया इंस्पेक्टर परीक्षा , 2014
वह व्यक्ति जिसको भूमि के भीतर की वस्तुओं की जानकारी हो - भूगर्भवेत्ता
वह स्थान जो पृथ्वी , चन्द्रमा , सूर्य आदि के मध्य स्थित है - अन्तरिक्ष
U.P. S.S.S.C. V.D.O. , Exam . , 2015
जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो - इन्द्रजीत
उच्च कुल में पैदा व्यक्ति - कुलीन
Share to your friends
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt, please let me know
Emoji