MKG STUDY IN HINDI 2020
TOP 60 GK QUESTIONS
TOP 60 GK QUESTIONS |
🔸 प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था ?
✅ डॉ क्रिश्चियन बोर्ड ( दक्षिणी अफ्रीका )
🔸 सात पहाड़ियों का नगर कौनसा कहलाता है ?
✅ रोम
🔸 शक संवतको राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया ?
✅ 22 मार्च 1957
🔸 रेडियम की खोज किसने की ?
✅ पियरे और मैरी क्युरी
🔸 कितनी ऊँचाई परजाने से तापमान 1 डिग्री की कमी होती है ?
✅ 165 मी .
🔸 किस ग्रह के चारों औरवलयह ?
✅ शनि
🔸 विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंककौनसा है ?
✅ भारतीय स्टेट बैंक
🔸 सफेद हाथियों का देश कौनसा है ?
✅ थाईलैंड
🔸 कंगारू किस देश का राष्ट्रीय विह्न है ?
✅ ऑस्ट्रेलिया
🔸 सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ?
✅ चिपको आन्दोलन
🔸 सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ?
✅ चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु
🔸 भगतसिंह , सुखदेव , राजगुरु को फांसी कब दी गयी ?
✅ 23 मार्च , 1931
🔸 माउन्ट एवरेस्ट परसबसे पहले कौन चढ़ा ?
✅ तेनजिंग नोर्के ( भारत ) और एडमंड हिलेरी ( न्यूजीलैंड )
🔸 पदमावत की रचना किसने की ?
✅ मलिक मोहम्मद जायसी
🔸 अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
✅ जोर्ज वाशिंगटन
🔸 जर्मनीका एकीकरण किसने किया था ?
✅ बिस्मार्क
🔸 वेबसाइट कलेक्शन है-
✅ वेब पेजेस का
🔸 सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
✅ इनस्टॉलेशन
🔸 किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
✅ रैम
🔸 पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?
✅ वार्म बूटिंग
🔸 HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है ?
✅ टैक्स्ट एडीटर की
🔸 सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है , तो हार्ड कॉपी क्या है ?
✅ प्रिंटेड आउटपुट
🔸 डीवीडी उदाहरण है ?
✅ ऑप्टिकल डिस्क
🔸 कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
✅ दो प्रकार के
🔸 प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है ?
✅ माउस को
🔸 वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है ?
✅ पीडीए
🔸 ट्रैक बाल उदाहरण है ?
✅ पॉइंटिंग डिवाइस
🔸 डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है ?
✅ वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
🔸 उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है , जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में विदिशीय कड़ियां हैं ?
✅ मेश
🔸 विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है ?
✅ ARPANET
🔸 लिनक्स एक उदाहरण है ?
✅ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
🔸 ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है ?
✅ प्वाइंटिंग डिवाइस
🔸 यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि -
✅ इसमें वायरस हैं
🔸 E.D.P. क्या है ?
✅ इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
🔸 भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है ?
✅ सुपर कंप्यूटर
🔸 माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
✅ चतुर्थ
🔸 की बोर्ड में ' फक्शन - की की संख्या कितनी होती है ?
✅ 12
🔸 कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग - अलग लंबाई - चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं ?
✅ बार कोड
🔸 प्रकाश श्वसन का अव स्तर क्या है ?
✅ ग्लाइकोलेट
🔸 भारत का कौन - सा राज्य सर्वाधिक अभक उत्पादन करता है ?
✅ बिहार
🔸 अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में द्वीपों की संख्या कितनी है ?
✅ 250
🔸 संख्या की दृष्टि से झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति कौन - सी है ?
✅ संथाल
🔸 निम्न में से नर्मदा नदी का उद्गम स्थल क्या है ?
✅ अमरकंटक
🔸 भारत की तटरेखा की कुल लंबाई लगभग कितनी है ?
✅ 8000 किलोमीटर
🔸 निम्नलिखित में से कौन - सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है ?
✅ कापासी वर्षा
🔸 ' शेवाराए पहाड़ियाँ ' कहाँ अवस्थित हैं ?
✅ तमिलनाडु
🔸 भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्त्व सबसे कम है ?
✅ अरुणाचल प्रदेश
🔸 लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं ?
✅ 37
🔸 भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन - सा है ?
✅ उत्तर प्रदेश
🔸 भारत के किस राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है ?
✅ पश्चिम बंगाल
🔸 लौह अयस्क उत्पादन के लिए झारखंड का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण जिला कौन - सा है ?
✅ सिंहभूम
🔸 " त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
✅ गंडक नदी
🔸 बिहार का विभाजन कर कौन - सा नया राज्य बना है ?
✅ झारखण्ड
🔸 जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
✅ स्वर्णरेखा नदी
🔸 निम्नलिखित में से कौन - सा स्थान बिहार में वन्य जीवन के लिए प्रसिदध है ?
✅ बोधगया
🔸 गुजरात की राजधानी कौन - सी है ?
✅ गांधीनगर
🔸 ' भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
✅ सतलुज नदी
🔸 बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें कौन - सी हैं ?
✅ चावल , गेहूँ एवं मक्का
🔸 शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन - सी है ?
✅ मूंगफली
🔸 कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है ?
✅ यू.पी. एस .
Share to your friends
0 टिप्पणियाँ
If you have any doubt, please let me know
Emoji