UP Lekhpal Previous Year Paper with answer

 राजस्व लेखपाल परीक्षा

प्रथम पाली , सिरीज- C 
तिथि -13.09.2015  

व्याख्यात्मक हल प्रश्न - पत्र 

UP LEKHPAL 2020
UP LEKHPAL 2020


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको UP LEKHPAL की 2015 में हुई परीक्षा के भाग- I हिन्दी , भाग- III सामान्य जानकारी , भाग- IV ग्रामीण विकास के प्रश्नों को व्याख्यात्मक हल के साथ देखेंगे।

भाग- I हिन्दी ✍️   ✅

1. ' वह अगले साल आएगा ' - इस वाक्य में कौन - सा कारक है ?

( a ) अपादान कारक 

( b ) सम्बन्ध कारक 

( c ) अधिकरण कारक 

( d ) कर्म कारक 

उत्तर- ( c ) 

📕 . देश और काल स्वयं अधिकरण कारक होते हैं । प्रस्तुत वाक्य में समय ( काल ) दिया गया है । अतः अधिकरण कारक होगा । 

2 . ' उदय ' शब्द का विलोम शब्द छाँटिए । 

( a ) लाल 

( b ) भासित 

( c ) बलिष्ठ 

( d ) अस्त 

उत्तर- ( d )

📕 .  ' उदय ' का विलोम ' अस्त ' होता है । 

3 . निम्नलिखित में से किस वाक्य में भविष्य काल है ? 

( a ) मैं आपकी प्रतीक्षा करूँगा 

( b ) मैंने एक पेड़ काट लिया । 

( c ) मैं पुस्तक पढ़ने वाला था । 

( d ) मैं आपका आभारी हूँ । 

उत्तर- ( a ) 

📕 . मैं आपकी प्रतीक्षा करूँगा , यह भविष्य काल वाक्य है । विकल्प ( b ) एवं ( c ) भूतकाल तथा ( d ) वर्तमान काल का वाक्य है 

निर्देश- प्र . सं . 4 और 5 में , लिखित लोकोक्तियो / मुहावरों के सही अर्थ चुनकर लिखिए । 

4 . ' ऊँट के मुँह में जीरा ' 

a ) बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना 

( b ) जानवर को दवाई देना 

( c ) बड़े प्राणी को सान्त्वना देना 

( d ) बहुत बड़े प्राणी का भोजन बनना 

उत्तर- ( a )

📕 .  ' ऊँट के मुँह में जीरा ' लोकोक्ति का अर्थ ' बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना होता है ।

5. ' जूते चाटना ' 

( a ) इधर - उधर घूमना 

( b ) घूस देना

( c ) जूतों को चमकदार बनाना 

( d ) खुशामद करना 

उत्तर- ( d ) 

📕 . " जूते चाटना ' मुहावरे का अर्थ खुशामद करना होता है । 

निर्देश प्र . सं . 6 और 7 के वाक्यों में आए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए । 

6. माताजी को  ------------------

 ( a ) आशीर्वाद

( b ) शुभभाकांक्षा 

( c ) प्रणाम 

( d ) स्नेह 

उत्तर- ( c )

📕 . रिक्त स्थान पर ' प्रणाम ' का प्रयोग उचित है

7. ऐसा व्यक्ति , जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता -------------- कहलाता है । 

( a ) अभ्यागत 

( b ) गणमान्य 

( c ) अतिथि 

( d ) असामयिक 

उत्तर- ( c ) 

📕 . ऐसा व्यक्ति , जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता ' अतिथि ' कहलाता है । 

8 . ' स्वच्छ ' शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए । 

( a ) पंकिल 

( b ) नीरज 

 ( c ) नारद

( d ) निर्मल

उत्तर- ( d ) 

📕 . ' स्वच्छ का पर्यायवाची ' निर्मल ' होता है 

निर्देश प्र . सं . 9 और 10 के वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं । त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों , उसके अनुरूप अक्षर ( a b , c ) वाले गोले को काला करें । यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो तो ( d ) वाले गोले को पूरी तरह काला करें । 

9. मुझे कल / दो किलो / लीची खरीदने हैं / कोई त्रुटि नहीं । 

( a ) मुझे कल 

( b ) दो किलो 

( c ) लीची खरीदने हैं 

( d ) कोई त्रुटि नहीं 

उत्तर- ( c )

📕 . ' लीची ' स्त्रीलिंग के अंतर्गत आती है अतः ' खरीदने के स्थान पर ' खरीदनी ' होना चाहिए । 

10. अपने अपने किताबें / बस्ते में / डाल लो / कोई त्रुटि नहीं । 

( a ) अपने - अपने किताबें 

( b ) बस्ते में 

( c ) डाल लो 

( d ) कोई त्रुटि नहीं 

उत्तर- ( a ) 

📕 . ' किताब ' स्त्रीलिंग है अतः ' अपने - अपने के स्थान पर ' अपनी अपनी ' होना चाहिए । 

निर्देश- प्र . सं . 11 और 12 में , अनेकार्थी शब्द दिए गए हैं एक अर्थ शब्द के साथ ही  लिखा है , दूसरा अर्थ बताइए ।  

11. ' प्रमत्त - स्वेच्छाचारी '

( a ) उन्मत्त

( b ) प्रपीडित 

( c ) परितप्त 

 ( d ) उत्कृष्ट

उत्तर-  ( d ) 

📕 . उत्कृष्ट ' प्रमत्त का अर्थ ' स्वेच्छाचारी ' होता है इसका एक अर्थ ' उन्मत्त भी होता है । 

12. ' कनक - धतूरा '

( a ) प्रसाद 

( b ) कसौटी 

( c ) आभूषण

( d ) सोना 

उत्तर- ( d ) 

📕 . ' कनक ' का अर्थ धतूरा होता है , इसका एक अर्थ ' सोना ' भी होता है । 

13. ' रीत्यनुसार ' शब्द का संधि - विच्छेद क्या होगा ? 

( a ) रीति  + अनुसार 

( b ) रीत्य + अनुसार 

( c ) रीतु + अनुसार 

( d ) रीत + अनुसार 

उत्तर-  (a ) 

📕 . ' रीत्यनुसार ' शब्द का राधि - विच्छेद ' रीति अनुसार होगा यह यण स्वर संधि है । 

निर्देश- प्र . सं . 14 और 15 में , लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए । 

14. ( a ) वह एक महिला विद्वान थी 

( b ) वह एक विदुषी महिला थी ।

 ( c ) वह विदुषी महिला थी वह

( d ) वह एक विद्वान महिला थी । 

उत्तर - ( b )

📕 . ' विद्वान ' का स्त्रीलिंग ‘ विदुषी ' होता है तथा एक महिला के साथ विद्वान ' का प्रयोग न होकर ' विदुषी ' का प्रयोग होगा । अतः विकल्प ( b ) सही है

15. ( a ) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा । 

( b ) वह राप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा । 

( c ) वह प्रमाण के सहित अपनी बात बताएगा । 

( d ) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा 

उत्तर- ( a ) 

📕 . प्रस्तुत वाक्य में ' सप्रमाण के साथ ' नहीं हो सकता , प्रमाण के सहित भी ठीक नहीं है । इसी प्रकार ' सप्रमाण ' प्रयुक्त होने पर ' सहित ' शब्द नहीं प्रयुक्त होगा । अतः विकल्प ( a ) सही है 

निर्देश- प्र . सं . 16 और 17 में लिखित वाक्यों के लिए एक शब्द चुनिए । 

16. ' किसी की सहायता करने वाला ' 

( a ) सहायक 

( b ) सहृदय 

( c ) सहचर 

( d ) सहकार 

उत्तर- ( a ) 

📕 .  किसी की सहायता करने वाला ' सहायक ' कहलाता है , जो हृदयवान हो वह ' सहृदय ' कहलाता है । साथ चलने वाला ' सहचर ' कहलाता है साथ-साथ कार्य करना ' सहकार ' कहलाता है । 

17. ' भला चाहने वाला '

( a )  निःस्वार्थ

( b ) पुण्यात्मा 

( c ) हितैषी 

( d ) सहायक 

उत्तर- ( c ) 

📕 . भला चाहने वाला ' हितैषी ' कहलाता है बिना स्वार्थ के जो कार्य किया जाता है वह नि : स्वार्थ ' कहा जाता है जो पवित्र आत्मा वाला होता है , उसे ' पुण्यात्मा ' कहा जाता है । 

18. अँखियाँ हरि दरसन की भूखी । 

कैसे रहें रूप रस राँची , ए बतियाँ सुनि रूखीं । 

उपयुक्त पंक्तियों में कौन सा रस है ? 

( a ) वीर रस 

( b ) वियोग श्रृंगार रस 

( c ) शान्त रस 

( d ) संयोग श्रृंगार रस 

उत्तर- ( b ) 

📕 . प्रस्तुत पंक्ति में वियोग श्रृंगार रस का अवबोध होता है । ' सूरसागर ' से गृहीत यह पदांश है जिसमें गोपियों का विरह वर्णित है । 

19. ' विद्वान ' शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ? 

( a ) विदुषी 

( b ) विदुवंती 

( c ) विद्यामती 

( d ) विद्यावती 

उत्तर- ( a )

📕 . विद्वान ' शब्द का स्त्रीलिंग ' विदुषी होता है 

20. निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए । 

( a ) प्यास 

( b ) प्रांगण 

( c ) उद्वेग 

( d ) आश्रम 

उत्तर- ( a ) 

📕 . ' प्यास तद्भव शब्द है । इसका तत्सम ' पिपासा ' होता है शेष अन्य विकल्प तत्सम है 

21. ' काली घटा का घमंड घटा ' 

उपर्युक्त पंक्ति में कौन - सा अलंकार है ? 

( a ) यमक 

( b ) उपमा 

( c ) उत्प्रेक्षा 

( d ) रूपक 

उत्तर- ( a ) 

जब काव्य में एक शब्द का दो बार प्रयोग हुआ हो तथा दोनों के अर्थ भिन्न भिन्न हों वहाँ पर यमक , अलंकार होता है प्रयुक्त पद्यांश  में ' घटा ' शब्द दो बार आया है तथा प्रथम घटा ' का तात्पर्य ' बादल ' है एवं दूसरे ' घटा ' का अर्थ  कम हो जाना है अत : यहां पर यमक अलंकार है । 

22. ' चाकू ' शब्द का बहुवचन क्या होगा ? 

( a ) चाकूएँ 

( b ) चाकुओं 

( c ) चाकुओ 

( d ) चाकू 

उत्तर- ( d ) 

📕 . कर्मधारय अकारान्त , आकारान्त , इकारान्त , ईकारात , उकारान्त , ऊकारान्त पुल्लिंग शब्दों का एकवचन और बहुववन रूप समान होता है जैसे बालक - बालक , आदमी - आदमी , कवि - कवि , साधु - साधु , चाकू - चाकू तथा मोती - मोती इत्यादि । अत : चाकू का बहुवचन ' चाकू ' ही होगा । 

23 , " त्रिवेणी ' शब्द में कौन - सा समास है ? 

 ( a ) कर्मधारय

( b ) बहुव्रीहि 

( c ) द्विगु 

( d ) द्वन्द्ध 

उत्तर- ( c ) 

📕 . जिस समास का प्रथम पद संख्यावाची हो वहाँ  द्विगु  समास होता है प्रस्तुत शब्द ' त्रिवेणी में प्रथम पद ( त्रि ) संख्यावाची है । अतः  इसमें द्विगु समास है । 

24. निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए 

( a ) तीखा 

( b ) अटारी

( c ) निकृष्ट 

( d ) गहरा 

उत्तर- ( c )

📕 . ' निकृष्ट ' शब्द तत्सम है । ' तीखा ' शब्द का तत्सम ' तीक्ष्ण ' होता है अटारी का तत्सम  'अट्टालिका ' तथा गहरा का तत्सम ' गंभीर ' 

25. निम्नलिखित वाक्य में मोटे छपे शब्द की शुद्ध वर्तनी कौन - सी है ? 

अत्याधिक व्यस्तता से जीवन में नीरसता आ जाती है 

( a ) अत्यधिक 

( b ) अलयाधिक 

( c ) अत्यधीक 

( d ) अत्याधीक 

उत्तर- ( a ) 

📕 . ' अत्याधिक ' अशुद्ध वर्तनी है , इसका शुद्ध वर्तनी ' अत्यधिक होगा

भाग- III सामान्य जानकारी ✍️   ✅

51. गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया था ? 

( a ) 1940 

( b ) 1942 

( c ) 1945 

( d ) 1946 

उत्तर- ( b ) 

📕 . भारत छोड़ो आंदोलन 9 अगस्त , 1942 को संपूर्ण भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर प्रारंभ हुआ था । 

52. गदर क्रांति आरंभ होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था ? 

( a ) प्रथम विश्व युद्ध आरंभ होना 

( b ) करतार सिंह सराभा को फांसी देना 

( c ) कोमागाता मारू घटना 

( d ) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी 

उत्तर- ( a ) 

📕 . गदर आंदोलन की भावी राजनीति को तीन घटनाओं ने बहुत प्रभावित किया । लाल हरदयाल की गिरफ्तारी , कामागाटामारु प्रकरण और प्रथम विश्व युद्ध का आरंभ । इतिहासकार विपिन चंद्रा के अनुसार प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत ही वह सबसे महत्वपूर्ण घटना थी जो गदर आंदोलन आरंभ होने का कारण थी ।

53. निम्नलिखित में से कौन - सा मेरु - रज्जु का एक महत्त्वपूर्ण कार्य है ?

( a ) द्रव्य स्थानांतरण 

( b ) श्वसन नियंत्रण 

( c ) प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण

 ( d ) रक्त का पम्पन 

उत्तर- ( c ) 

📕 . मस्तिष्क का पिछला भाग लंबा होकर खोपड़ी के पश्च छोर पर उपस्थित महारंध्र से निकलकर रीढ़ की हड्डी तक फैला रहता है । इसे ' मेरु - रज्जु ' कहते हैं । प्रतिवर्ती क्रियाओं का संचालन एवं नियमन करने का कार्य मेरु - रज्जु का ही है ।

54. उप - राष्ट्रपति को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व अपने पद से हटाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है ?

( a ) राज्य सभा 

( c ) राष्ट्रपति 

( b ) उच्चतम न्यायालय 

( d ) लोक सभा 

उत्तर- ( a ) 

📕 . उप - राष्ट्रपति राज्य सभा के ऐसे संकल्प द्वारा पद से हटाया जा सकता है जिसे राज्य सभा ने बहुमत से पारित किया हो और जिससे लोक सभा सहमत हो । किंतु ऐसा कोई संकल्प तब तक प्रस्तुत नहीं किया जा सकता जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तुत करने के आशय की सूचना कम से कम 14 दिन पूर्व न दे दी गई हो ।

55. निम्नलिखित में से किसका प्रशांतक औषध के रूप में प्रयोग किया जाता है ? 

( a ) ग्लूकोस 

( b ) ऐम्पिसिलिन 

( c ) ऐस्पिरिन 

( d ) वैलियम 

उत्तर- ( d ) 

📕 . ऐसे रसायन जिनका प्रयोग मानसिक तनाव कम करने तथा अवसाद दूर करने में किया जाता है , प्रशांतक कहलाते हैं । दिए गए विकल्पों में से वैलियम का प्रशांतक औषध के रूप में प्रयोग किया जाता है ।

 56. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप निम्नलिखित में से किस राज्य से संबद्ध है ? 

( a ) ओडिशा 

( b ) केरल 

( c ) कर्नाटक 

( d ) तमिलनाडु 

उत्तर- ( b ) 

📕 . ' मोहिनीअट्टम ' केरल का एक शास्त्रीय नृत्य है ।

 57. राष्ट्रीय आय को प्रायः कहा जाता है 

( a ) NDPMP 

( b ) NDPFC 

( C ) NNPMP 

( d ) NNPFC 

उत्तर- ( d ) 

📕 . साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद ( NNPFC ) को ही राष्ट्रीय आय कहते हैं ।

58. 15 मार्च , 2015 को बैडमिंटन चैंपियनशिप - स्विस ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड का विजेता कौन था ? 

( a ) के . श्रीकांत 

( b ) अभिमन्यु सिंह

( c ) समीर वर्मा 

( d ) साइना नेहवाल 

उत्तर- ( a ) 

📕 . 15 मार्च , 2015 को स्विस ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का खिताब भारत के श्रीकांत किदांबी ने जीता था । 

59. काबिनी , हेमवती और अमरावती कौन - सी नदी की सहायक नदियां हैं ? 

( a ) महानदी 

( b ) कृष्णा

( c ) कावेरी 

( d ) गोदावरी 

उत्तर- ( c ) 

📕 . काबिनी , हेमवती और अमरावती तीनों ही कावेरी नदी की सहायक नदियां हैं । 

60. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थीं

( a ) कस्तूरबा गांधी 

( b ) भीकाजी कामा 

( c ) सरोजिनी नायडू 

( d ) बेगम हज़रत महल 

उत्तर- ( d ) 

📕 . बेगम हज़रत महल ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था ।  

61. समान प्रावस्था में कम्पायमान , माध्यम के किन्हीं दो सबसे निकटतम कणों के बीच की दूरी ------------ होती है । 

( a ) तरंग दैर्ध्य 

( b ) आवृत्ति 

( c ) वेग 

( d ) आयाम 

उत्तर- ( a ) 

📕 . किसी माध्यम के किसी कण के एक पूरा कंपन किए जाने पर तरंग जितनी दूरी तय करती है उसे ' तरंग दैर्ध्य ' कहते हैं अनुप्रस्थ तरंगों में दो पास - पास के श्रृंगो अथवा गर्तों के बीच की दूरी तथा अनुदैर्ध्य तरंगों में दो क्रमागत संपीडन या विरलन के बीच की दूरी ‘ तरंग दैर्ध्य ' कहलाती है । 

62. शहरों के बाहर आर्थिक सुअवसर बनाने के लिए ----------- मॉडल शहरी आधारभूत संरचना और सेवाएं ग्रामीण केंद्रों में स्थापित करने का प्रस्ताव रखता है । 

( a ) महालनोबिस 

( b ) पुरा ( PURA ) 

( c ) गांधीवादी 

( d ) एल.पी.जी. ( LPG ) 

उत्तर- ( b ) 

📕 . ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान पुरा ( PURA ) नामक योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है । पुरा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण शहरी अंतर को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका अवसरों एवं शहरी सुविधाओं की व्यवस्था करना है ।

63. हाल ही में किस देश ने नए Wu - 14 अतिध्वनिक स्ट्राइक यान का चौथा सफल परीक्षण किया जो परमाणु अस्त्र प्रदान करने में सक्षम है ? 

( a ) भारत 

( b ) चीन 

( c ) रूस 

( d ) यू.एस.ए. 

उत्तर- ( b ) 

📕 . चीन ने जून , 2015 में Wu - 14 नामक हाइपरसोनिक मिसाइल डिलीवरी ह्वीकल का चौथा सफल परीक्षण किया । 

64. यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करने के लिए ----------------- का प्रयोग किया जाता है । 

( a ) डायनेमो 

( b ) माइक्रोफोन 

( c ) विद्युत मोटर 

( d ) बैटरी 

उत्तर- ( a ) 

📕 . डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है ।

65. निम्नलिखित में से कौन - से देश का संसार में धान उत्पादन में दूसरा स्थान है ? 

( a ) चीन 

( b ) यू.एस.ए. 

( c ) रूस 

( d ) भारत 

उत्तर- ( d ) 

📕 . FAO के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में विश्व में धान उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है । चीन इस दृष्टि से प्रथम स्थान पर है 

66. ' वर्ष 2015 के सर्वोत्तम कल्याण संगठन ' पुरस्कार से -------------- को सम्मानित किया गया । 

( a ) इंडियन कम्यूनिटी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 

( b ) इंडियन रेलवे वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 

( c ) स्माइल फाउंडेशन 

( d ) नेशनल यूनियन ऑफ सीफेयरर्स ऑफ इंडिया 

उत्तर- ( d ) 

📕 . नेशनल यूनियन ऑफ सीफेयरर्स ऑफ इंडिया ( NUSI ) को वर्ष 2015 के सर्वोत्तम कल्याण संगठन पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 

67. निम्नलिखित में से किसको ' लोकनायक ' के रूप में जाना जाता था ? 

( a ) सी.एफ. एन्ड्रयूज 

( b ) जयप्रकाश नारायण 

( c ) चित्तरंजन दास 

( d ) आशुतोष मुखर्जी 

उत्तर- ( b )

📕 . जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे , उन्हें ' लोकनायक ' के नाम से भी जाना जाता है । 

68. भारत की लगभग आधी जनसंख्या मात्र पांच राज्यों में रहती है । निम्नलिखित में से कौन - सा एक इन पांच घनी जनसंख्या वाले राज्यों में से नहीं है ? 

 ( a ) बिहार

( b ) पश्चिम बंगाल 

( c ) केरल 

( d ) महाराष्ट्र

उत्तर- ( c ) 

📕 . भारत की लगभग आधी जनसंख्या पांच राज्यों यथा - उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र , बिहार , पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में निवास करती है । 

69. निम्नलिखित में से कौन अवध के कृषक आंदोलन का नेता था ? 

( a ) बाबा राम चंद्र 

( b ) महात्मा गांधी 

( c ) बी.आर. अम्बेडकर 

( d ) अल्लूरी सीताराम राजू 

उत्तर- ( a )

📕 . अवध के कृषक आंदोलन का नेतृत्व बाबा राम चंद्र ने किया था । 

70. निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में विश्व बैंक का अध्यक्ष है ? 

( a ) जिम योंग किम 

( b ) लेविस प्रेस्टन 

( c ) बार्बर कोनेबल 

( d ) पॉल वॉल्फोविटज 

उत्तर- ( a ) 

📕 . कोरियाई मूल के अमेरिकी जिम योंग किम वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष हैं । 

71. मशरूम किसके उदाहरण हैं ? 

( a ) वाइरस ( विषाणु ) के 

( b ) लाइकेन ( शैक ) के 

( c ) फंजाई ( कवक ) के 

( d ) बैक्टीरिया ( जीवाणु ) के 

उत्तर- ( c ) 

📕 . मशरूम एक प्रकार का कवक है । यह एक मृतोपजीवी जीव है । 

72. दिल्ली मेट्रो को अपनी प्रथम ड्राइवर - रहित रेलगाड़ी किस देश से प्राप्त हुई थी ? 

( a ) रूस 

( b ) दक्षिण कोरिया 

( c ) फ्रांस 

( d ) यू.एस.ए. 

उत्तर- ( b )

📕 . दिल्ली मेट्रो को अपनी प्रथम ड्राइवर - रहित रेलगाड़ी दक्षिण कोरिया से प्राप्त हुई । इस रेलगाड़ी का निर्माण चांगवान , दक्षिण कोरिया में किया गया है । 

73. भारत में पंचायती राज स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य कौन - से थे ? 

( a ) राजस्थान और महाराष्ट्र 

( b ) राजस्थान और पश्चिम बंगाल 

( c ) राजस्थान और आंध्र प्रदेश 

( d ) राजस्थान और पंजाब 

उत्तर- ( c ) 

📕 . भारत में वर्ष 1959 में पंचायती राज स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश हैं । 

74. भारत ने पृथ्वी के धरातल का कितना प्रतिशत घेरा हुआ है ? 

( a ) 3.4 

( b ) 4.4 

( c ) 5.4 

( d ) 2.4 

उत्तर- ( d ) 

📕 . भारत ने पृथ्वी के धरातल का 2.4 प्रतिशत भाग घेरा हुआ है ।

75. अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग ( पूर्वी प्रांत ) की राजधानी कौन - सी थी ? 

( a ) तक्षशिला 

( b ) पाटलीपुत्र 

( c ) उज्जैन 

( d ) तोशाली 

उत्तर- ( d ) 

📕 . अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग की राजधानी तोशाली थी । 

भाग- IV ग्रामीण विकास ✍️   ✅

76. कौन - सी उपभाषा राज्य के पश्चिमी भागों - रोहिलखंड और उपरि दोआब , में बोली जाती है ? 

( a ) बुंदेलखंडी 

( b ) खड़ी बोली 

( d ) ब्रज भाषा 

( c ) अवधी 

उत्तर- ( b ) 

📕 . खड़ी बोली राज्य के पश्चिमी भाग रोहिलखंड और उपरि दोआब में बोली जाती है । सीतापुर , लखनऊ , फैजाबाद , सुल्तानपुर , बहराइच , बाराबंकी आदि क्षेत्रों में ' अवधी ' बोली जाती है । मथुरा , आगरा और अलीगढ़ जिलों में ब्रज भाषा बोली जाती है । जबकि उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के सीमावर्ती झांसी , जालौन , हमीरपुर , बांदा , छतरपुर , सागर , ग्वालियर , सिवनी , होशंगाबाद तथा उसके निकटवर्ती भू - भाग को बुंदेलखंड कहते हैं तथा इसकी बोली को ' बुंदेलखंडी ' या ' बुंदेली ' कहते हैं । 

77. तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है ? 

( a ) पंचायत समिति 

( b ) ग्राम सभा 

( c ) ग्राम पंचायत 

( d ) नगरपालिका 

उत्तर- ( a ) 

📕 . तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को पंचायत समिति कहा जाता है । 

78. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन - सा है ? 

( a ) कानपुर 

( b ) लखनऊ 

( c ) अलीगढ़ 

( d ) बरेली 

उत्तर- ( a ) 

📕 . वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार , उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कानपुर ( 2.93 मिलियन ) है । इसके बाद दूसरे स्थान पर लखनऊ ( 2.90 मिलियन ) का स्थान है

79. हाल ही में केंद्र सरकार को प्रस्तुत की गई स . रंगराजन की रिपोर्ट के अनुसार , कोई व्यक्ति जो ग्रामीण क्षेत्रों में  कितने रु . से अधिक खर्च करता है , उसे गरीब नहीं समझा जाएगा । 

( a ) 32 

( b ) 43 

( c ) 50 

( d ) 26 

उत्तर- ( a ) 

📕 . सी . रंगराजन की रिपोर्ट के अनुसार , कोई व्यक्ति जो ग्रामीण क्षेत्र में 32 रु . से अधिक तथा शहरी क्षेत्रों में 47 रु . से अधिक खर्च करता है , उसे ग़रीब नहीं समझा जाएगा । 

80. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किससे पीतल उत्पादों का अधिकतम निर्यात किया जाता है ? 

( a ) मुरादाबाद 

( b ) वाराणसी 

( c ) कानपुर 

( d ) लखनऊ 

उत्तर- ( a ) 

📕 . उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पीतल उत्पादों का अधिकतम निर्यात किया जाता है । यह ‘ पीतल नगरी के रूप में प्रसिद्ध है इस शहर से वर्ष 2006-07 में कुल निर्यात 3200 करोड़ रु . था जबकि वर्ष 2011-12 में घटकर 1800 करोड़ रु . था ।

81. उत्तर प्रदेश कितने ज़िलों में विभाजित है ? 

( a ) 75 

( b ) 85 

( c ) 95 

( d ) 65 

उत्तर- ( a ) 

📕 . वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल 75 ज़िले हैं । 

82. अम्बेडकर विशेष रोज़गार योजना ( AVRY ) के अंतर्गत , परियोजना की इकाई लागत से कम नहीं होनी चाहिए । 

( a ) रु .60,000 

( b ) रु .75,000 

( c ) रु . 1,00,000 

( d ) रु .50,000 

उत्तर- ( d ) 

📕 . अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना ( AVRY ) के अंतर्गत , परियोजना की औसत इकाई लागत रु . 80,000 / - या इससे अधिक भी हो सकती है , परंतु रु . 50,000 / - से कम नहीं होगी ।

83.  सुल्तानपुर ने सामाजिक वानिकी योजना की कुशल कार्यप्रणाली के लिए केंद्रीकृत डाटाबेस की समस्या का समाधान करने की पहल की है । 

( a ) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन 

( b ) ज़िला उद्योग केंद्र 

( c ) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 

( d ) राष्ट्रीय सूचना केंद्र ( नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर ) 

उत्तर- ( d ) 

📕 . राष्ट्रीय सूचना केंद्र ( National Informatics Centre ) 

84. उत्तर - मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है ? 

( a ) झांसी 

( b ) इलाहाबाद 

( c ) गाज़ियाबाद 

( d ) आगरा 

उत्तर- ( b ) 

📕 . उत्तर - मध्य रेलवे का मुख्यालय इलाहाबाद में स्थित है । जिसका नाम  बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है।

85. भारत में स्थित किस शहर को विश्व का सबसे पुराना शहर माना जाता है ? 

( a ) कुशीनगर 

( b ) वाराणसी 

( c ) आगरा 

( d ) सारनाथ 

उत्तर- ( b ) 

📕 . हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार , वाराणसी 5000 वर्ष पुराना शहर है । यह विश्व में प्राचीनतम

शहर है । बुद्ध काल में वाराणसी काशी राज्य की राजधानी थी । हैं । 

86. चमड़े की वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध ज़िले 

( a ) आगरा और कानपुर 

( b ) सोनभद्र और इलाहाबाद 

( c ) जौनपुर और रामनगर 

( d ) मुरादाबाद और लखनऊ 

उत्तर- ( a ) 

📕 . चमड़ें की वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध जिले आगरा और कानपुर हैं । कानपुर ' लेदर सिटी ' के नाम से जाना जाता है ।

87. इंदिरा आवास योजना ( IAY ) , जो एक केंद्र समर्थित योजन है , का राज्य सरकार के साथ लागत सहभाजन अनुपात क्या है ? 

( a ) 80:20 

( b ) 75:25 

( c ) 66 : 34 

( d ) 90:10 

उत्तर- ( b ) 

📕 . इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत वित्तपोषण पद्धति केंद्र और राज्य के बीच 75 : 25 के आधार पर है । 1 अप्रैल , 2013 से इस योजना के अंतर्गत निर्माण सहायता की अधिकतम सीमा मैदानी क्षेत्रों के लिए प्रति इकाई 70,000 / - रुपये और पहाड़ी / दुर्गम क्षेत्रों के लिए 75,000 / - रुपये प्रति इकाई है । 

88. भूकृषि का रिकॉर्ड कौन - सा है ? 

( a ) गिरदावरी 

( b ) पंचनामा 

( c ) जमाबंदी 

( d ) खतौनी 

उत्तर- ( a ) 

📕 . भू - कृषि का रिकॉर्ड गिरदावरी ( Girdawari ) कहलाता है ( उत्तर भारत विशेषतः मध्य प्रदेश , राजस्थान के कुछ हिस्से , उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में ) गिरदावरी एक प्रकार का फसल सर्वे है । यह वर्ष में दो बार होता है । 

89. एक बिस्सा का एक बीघा से क्या अनुपात है ? 

( a ) आधा 

( b ) एक - चौथाई 

( c ) एक - दसवां 

( d ) एक - बीसवां 

उत्तर- ( d )

📕 . एक बीघा में 20 बिस्सा होता है।

90. 1 एकड़ कितने वर्ग गज़ के बराबर होता है ? 

( a ) 4840 

( b ) 2025 

( c ) 4425 

( d ) 3025 

उत्तर- ( a ) 

📕 . एक एकड़ में 4840 वर्ग गज़ होता है । 

91. एन.आर.ई.जी.पी. ( NREGP ) का पूर्ण रूप क्या है ?

( a ) राष्ट्रीय ग्रामीण उद्यमिता गारंटी कार्यक्रम 

( b ) राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा गारंटी कार्यक्रम 

( c ) राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी कार्यक्रम 

( d ) राष्ट्रीय क्षेत्रीय रोज़गार गारंटी कार्यक्रम 

उत्तर- ( c )

📕 . एन.आर.ई.जी.पी. ( NREGP ) का पूर्ण रूप राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम ( National Rural Employment Guarantee Programme ) 

92. ज़िला अस्पतालों के लिए भारतीय लोक स्वास्थ्य मानकों के अनुसार , 10 लाख जनसंख्या वाले प्रत्येक जिले में कम से कम कितने बिस्तर होने चाहिए ? 

( a ) 195 

( b ) 300 

( c ) 350 

( d ) 50 

उत्तर- ( b ) 

📕 . जिला अस्पतालों के लिए भारतीय लोक स्वास्थ्य मानकों के अनुसार , 10 लाख जनसंख्या वाले प्रत्येक जिले में कम से कम 300 बिस्तर होने चाहिए । 

93. घरेलू व्यक्तिगत सौर जल हीटर के लिए आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में क्या प्रोत्साहन दिया जाता है ? 

( a ) कर रियायत 

( b ) बट्टा 

( c ) कर मुक्ति 

( d ) छूट 

उत्तर- ( b ) 

📕 . यदि कोई उपभोक्ता 100 लीटर या अधिक का सोलर वाटर हीटर संस्थापित करता है तो उसे उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड विद्युत बिल में प्रति माह 100 रु . या वास्तविक बिल ( जो दोनों में कम हो ) की रियायत ( Rebate ) प्रदान करेगा ।

94. उत्तर प्रदेश की प्रमुख व्यावसायिक फ़सल क्या है ? 

( a ) गेहूं 

( b ) गन्ना 

( c ) मक्का 

( d ) चावल 

उत्तर- ( b ) 

📕 . गेहूं उत्तर प्रदेश की प्रमुख खाद्यान्न फसल है और गन्ना मुख्य वाणिज्यिक फसल है । 

95. एक ग्राम पंचायत में ग्राम के वार्डों से चुने हुए कितने सदस्य होते हैं , जिन्हें ' पंच ' कहा जाता है ? 

( a ) 5 से 20 

( b ) 7 से 17 

( c ) 10 से 20 

( d ) 5 से 9 

उत्तर- ( b ) 

📕 . एक ग्राम पंचायत में ग्राम के वार्डों से चुने हुए 7 से 17 सदस्य होते हैं , जिन्हें ' पंच ' कहा जाता है ।

96. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है । 

( a ) प्रधानमंत्री 

( b ) भारत का राष्ट्रपति 

( c ) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश 

( d ) राज्यपाल 

उत्तर- ( b ) 

📕 . किसी भी प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है । वह भारत के मुख्य न्यायाधीश और संबंधित राज्य के राज्यपाल से परामर्श के बाद करता है । 

97. उत्तर प्रदेश में एक वर्ष में न्यूनतम कितनी ग्राम सभा की बैठक ( मीटिंग ) होनी चाहिए ? 

( a ) 3 

( b ) 4 

( c ) 6 

( d ) 2 

उत्तर- ( d ) 

📕 . प्रत्येक ग्राम सभा की प्रतिवर्ष दो सामान्य बैठकें होंगी । पहली खरीफ की बैठक जो खरीफ की फसल कटने के तुरंत बाद आहूत होगी । दूसरी - रबी की बैठक जो रबी की फसल कटने के तुरंत बाद संपन्न होगी । 

98. एक व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है ? 

( a ) 21 वर्ष 

( b ) 25 वर्ष 

( d ) 18 वर्ष 

( c ) 35 वर्ष 

उत्तर- ( a ) 

📕 . एक व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है । 

99. मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत , विद्यालय स्तर पर बच्चों के न्यूनभार की प्रतिशतता का आकलन किस आवृत्ति पर किया जाना चाहिए ? 

( a ) अर्धवार्षिक 

( b ) त्रैमासिक 

( c ) वार्षिक 

( d ) मासिक 

उत्तर- ( a )

📕 . विभिन्न स्थितियों की निगरानी की आवृत्ति इस प्रकार है -

कार्यक्रम एवं प्रभाव मानदंडों की निगरानी 

क्र . सं . कार्यक्रम मानदंड   निगरानी की आवृत्ति 

1 बच्चों को परोसे गये मिड डे मील की नियमितता एवं पौष्टिकता - दैनिक

2 सामाजिक एवं लिंग समानता का प्रोत्साहन - दैनिक

3. मिड डे मील पकाने , परोसने व  उपभोग करने में स्वच्छता - दैनिक

4. उत्तम गुणवत्ता के ईंधन , सामग्री  इत्यादि की समयबद्ध संरक्षा - साप्ताहिक

5. विविध व्यंजनों का क्रियान्वयन - पाक्षिक /मासिक 

6. मिड डे मील की संपूर्ण गुणवत्ता - प्रत्येक माह कुछ विशेष जांचों का लक्ष्य 

प्रभाव मानदंड

1.  विद्यालय स्तर पर बच्चों के न्यूनभार की प्रतिशतता - अर्धवार्षिक

2. उपस्थिति की स्थिति - त्रैमासिक 

3. कार्य अपूर्णता / पूर्णता की स्थिति  - वार्षिक

4. उपर्युक्त मदों 1 से 3 के संबंध में प्रत्येक का नमूना अध्ययन / पोषण संबंधी अध्ययन में दिशा - निर्देशों में दी गयी विभिन्न न्यूनताएं मुख्यतः न्यूनभार एवं रक्ताल्पता की स्थितियां शामिल होगी । - वार्षिक 

100. एम.जीएन.आर.ई.जी.ए. ( MGNREGA ) के अन्तर्गत सामग्री संघटक के मामले में , केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए निधिकरण का अनुपात होता है । 

( a ) 100 : 0 

( b ) 50 : 50 

( c ) 25 : 75 

( d ) 75:25 

उत्तर- ( d ) 

📕 . एम.जी.एन.आर.ई.जी.ए. ( MGNREGA ) के अंतर्गत सामग्री संघटक के मामले में , केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए निधिकरण का अनुपात 75 : 25 होता है । 

यह भी पढ़े :-  

TOP 100 GK QUESTIONS IN HINDI  

भारत का भूगोल (Geography of India) in hindi 

Share to your friends

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ