True interesting facts | सत्य रोचक तथ्य
MKG STUDY IN HINDI 2020 |
ऐसी जानकारी आज तक आपको किसी ने नहीं दी होगी । सिर्फ 2 मिनट समय निकालकर अवश्य यह पढ़े।
1. टाइटैनिक जहाज को बनाने के लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जबकि टाइटैनिक फिल्म बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई ।
2. 1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खींचने के लिए उसके सामने 8 घण्टे तक बैठना पड़ेगा ।
3. ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका बॉर्डर पार कर गया था।
4. Facebook उपयोग करने वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य 105 साल की एक महिला है जिसका नाम Lilion Lowe है ।
5. चीन में आप किसी व्यक्ति को 100 रुपया प्रति घंटा अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है।
6. ब्लु व्हेल एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है ।
7. सिर्फ मादा मच्छर ही आपका खून चूसती है , नर मच्छर सिर्फ आवाजें करते हैं ।
8. कंगारू उल्टा नहीं चल सकते ।
9. पैराशूट की खोज हवाई जहाज से 1 सदी पहले हुई थी ।
10. मच्छलियों की यादाश्त सिर्फ कुछ सेकेंड की होती है ।
11. Octopus के तीन दिल होते हैं ।
12. धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यों का है ।
13. चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के लिए अपनी किडनी बेच दी थी ।
14. राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार जपानी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर उल्टी कर दी थी ।
15. बिल गेट्स हर सेकेंड में करीब 12000 रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रुपये।
He that can have patience , can have what he will . - Benjamin Franklin
( जो धैर्य धारण कर सकता है , उसको प्रत्येक इच्छित वस्तु प्राप्त हो सकती है । )
Share to your friends
भारत का भूगोल (Geography of India) in hindi
2 टिप्पणियाँ
Aap bahut hi acha likhte hai Bhai ese hi likha kariye
जवाब देंहटाएंAap bahut hi acha likhte hai Bhai ese hi likha kariye
जवाब देंहटाएंIf you have any doubt, please let me know
Emoji